
गुरसहायगंज, कन्नौज। बुधवार की देर रात रेलवे पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर छापा मारा और बिना टिकट संदिग्ध अवस्था में घूम रहे सात लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्हें फर्रुखाबाद थाने ले जाया गया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण होने के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। इसको लेकर फर्रुखाबाद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ओ पी मीणा ने पुलिस बल के साथ बुधवार की देर रात्रि रेलवे स्टेशन पर छापा मारा। यहां पर प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर बिना टिकट घूम रहे सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ फर्रुखाबाद रेलवे थाने में ले गई।
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बिना टिकट प्लेटफार्म पर घूम रहे सात लोग पकड़े गए हैं। जिनका चालान कर न्यायालय में उन्हें पेश किया जाएगा। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। स्टेशन पर होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके।
यह भी पढ़े : आज प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी फोड़ेंगे ‘हाईड्रोजन बम’, भाजपा बोली- क्या नेता प्रतिपक्ष विनाश चाहते हैं?











