
Kannauj: गुरसहायगंज कन्नौज कपड़ा बेचने के बहाने घर में घुसे दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर महिला से पचास हजार की नगदी लूट ली और फरार हो गए। महिला के शोर मचाए जाने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई। मामले में मैनपुरी जनपद की पुलिस ने दो बदमाशों को बाइक सहित पकड़ा है।
कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी हासिम खां बिरयानी बेचने का काम करता है। दोपहर में वह अपनी दुकान पर गया था इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके घर के बाहर आ गए और वहां खड़ी पत्नी खुशनुमा से कपड़े खरीदने की बात कही जिस पर पत्नी ने कपड़े खरीदने से मना कर दिया और वह घर के अंदर चली आई इस बीच दोनों बदमाश पीछे से घर में घुस आए और हाल में उन्हें रोक लिया और चाकू लगाकर धमकाया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने महिला से बक्से में रखें पचास हजार रुपए निकलवाए और लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से महिला दहशत में आ गई और कुछ देर बाद उसने घर से बाहर निकाल कर शोर मचाया जिस पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की ओर बदमाशों की तलाश में छिबरामऊ बेवर और मैनपुरी पुलिस को सूचना दी।
बताते हैं कि मैनपुरी पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। खुशनुमा ने बताया कि वह दरवाजे पर खड़ी थी इस दौरान बाइक सवार दो युवक आए और कपड़ा खरीदने की बात कहने लगे जिस पर मैंने मना कर दिया और घर के अंदर आ गई पीछे से दोनों बदमाश घुस आए और चाकू की नोक पर हजार रुपए लूट ले गए। रुपए 2 दिन पहले वह बैंक से निकाल कर लाई थी।
ये भी पढ़ें:
यूपी में आकाशीय बिजली बनी काल, दो बहनों की दर्दनाक मौत…राजस्थान के बूंदी में गर्मी से महिला की मौत
https://bhaskardigital.com/lightning-became-fatal-in-up-two-sisters-died-a-painful-death-woman-died-due-to-heat-in-bundi-rajasthan/
DONUT Cake Recipe : बच्चे मांगते हैं डोनट, तो घर पर बनाएं ये मार्केट जैसा केक
https://bhaskardigital.com/donut-cake-recipe-if-children-ask-for-donut-then-make-this-market-like-cake-at-home/
पीलीभीत : खेत में नशा करने से रोका तो महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या
https://bhaskardigital.com/pilibhit-when-a-woman-was-stopped-from-consuming-drugs-in-the-field-she-was-brutally-murdered-by-stabbing-her-with-a-knife/










