
Kannauj : थाना इंदरगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और ₹2,550 नकद बरामद किए।
16 अक्टूबर की रात ग्राम त्रिलोकपुर के पास महेश कुमार से बदमाशों ने बाइक, मोबाइल और ₹4,700 लूट लिए थे।
विवेचना में युवराज उर्फ चऊआ, मनोज, अमन कुमार, गोविंद और मनीष राजपूत के नाम सामने आए। सोमवार तड़के नौसारा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना स्वीकार की और बाइक बेचने के लिए कानपुर जाने की बात कबूल की।