
Kannauj: शुक्रवार की शाम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाई। प्लेटफार्म पर पानी की निकासी सही न होने पर उसे सही करने के निर्देश दिए।
अमृत भारत योजना के तहत करीब 9 करोड रुपए की लागत से स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। 1 साल से अधिक समय से चल रहे निर्माण कार्य के अभी तक पूरा न होने पर निरीक्षण के लिए इज्जत नगर से सीपीएम शमीम अहमद ने नाराजगी जाहिर की। टिकट घर, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय का निर्माण पूरा न होने पर उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई। यात्रियों की सुविधा वाले काम को उन्होंने पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
प्लेटफार्म पर बिछाए गए टायल्स का ढलान सही न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिए की पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे जल भराव ना हो सके। इस दौरान मोहल्ला अशोक नगर से स्टेशन पर निकली गली को उन्होंने बंद करने के निर्देश दिए। इसकी जानकारी मिलते ही मोहल्ले के दर्जनों लोग वहां पहुंच गए और सीपीएम से रास्ता बंद न किए जाने की मांग की। लोगों ने बताया कि स्टेशन तक पहुंचाने के लिए सबसे व्यस्त गली है। जिस पर उन्होंने डीआरएम को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराने की बात कही है।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/