
भास्कर ब्यूरो
- पीएसएम कालेज से बोर्डिंग ग्राउंड तक निकाली जाएगी रैली
Kannauj : प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया जाएगा और लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा, जो पीएसएम डिग्री कॉलेज से बोर्डिंग ग्राउंड तक निकाला जाएगा। इस मार्च में एनसीसी, एनएसएस की टोलियां, लगभग 10 से 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होंगे।
असीम अरुण ने जनपदवासियों से अपील की कि सभी लोग यूनिटी मार्च में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता के संकल्प को मजबूत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की रूपरेखा सुव्यवस्थित हो और आयोजन में कानून व्यवस्था, अनुशासन और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) देवेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।










