
तिर्वा, कन्नौज : कल बुधवार से जहां गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं, वहीं आगामी 2 सितंबर को बुढ़वा मंगल पर भी भव्य कार्यक्रमों को लेकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां जारी हैं।
बताते चलें कि गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान गणेश के अवतरण के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
गणेश महोत्सव को लेकर जहां जिले में कई घरों से लेकर मंदिरों सहित विभिन्न दिव्य स्थानों में बप्पा की स्थापना की जाएगी, वहीं इस बार जिले के कन्नौज में 38, गुरसहायगंज में 10, तालग्राम में 3, छिबरामऊ में 16, तिर्वा में 4, ठठिया में 9, विशुनगढ़ में 3, सौंरिख में 10 स्थानों पर गजानन की स्थापना के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
तिर्वा नगर की बात करें तो 20वें गणेश महोत्सव को लेकर तिर्वागंज के श्री शनिदेव मंदिर, मंडी बाजार में बप्पा की स्थापना के साथ कार्यक्रमों का आयोजन होगा। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक कल 27 अगस्त बुधवार को कलश पूजन और कथा का शुभारंभ होगा। 5 सितंबर को हवन और भंडारे का कार्यक्रम तथा 6 सितंबर को विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आरती का समय सुबह साढ़े 8 बजे और शाम 8 बजे निर्धारित है।
कथा का रसपान कराने के लिए वृंदावन धाम से पधारी कथावाचिका नीतू किशोरी जी सायं 3 बजे से रात 8 बजे तक भक्तों को कथा सुनाएंगी। इसके अलावा 11 दिवसीय कार्यक्रम में मोनू बृजवासी झांकी ग्रुप, झींझक कानपुर देहात के कलाकारों द्वारा रात्रि 8 बजे से सजीव झांकियों का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे सहयोग देकर बड़ी संख्या में शामिल हों।
इसी प्रकार तिर्वा नगर में आगामी 2 सितंबर को बुढ़वा मंगल पर भी इस बार आयोजकों ने भव्य तैयारियां की हैं।
तिर्वा नगर के तिर्वागंज स्थित रामलीला मैदान में कार्यक्रम संपन्न होगा।
महावीर मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी गुप्ता, उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, संयोजक रामऔरत मनवसिया ने बताया कि आगामी 2 सितंबर मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर्व पर हनुमान बाबा एवं खाटू श्याम का विशाल जागरण कार्यक्रम संपन्न होगा। दिन में हवन-पूजन का कार्यक्रम होगा, जिसके बाद रात्रि 8 बजे से शुरू होने वाले जागरण कार्यक्रम में कलाकार रुचि किनकर शिवतांडव नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा जागरण कार्यक्रम में कानपुर के रवि कंचन, रुचि किनकर, शाहजहांपुर के सौरव विचित्र, फिरोजाबाद की कविता आचार्य अपनी भव्य प्रस्तुति देंगे।
तिर्वा नगर में कल बुधवार से आयोजित होने जा रहे भक्तिमय कार्यक्रमों को लेकर उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है।