
Gursahaiganj, Kannauj : अंडरग्राउंड बिजली की केबल में फॉल्ट हो जाने से दो फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। इनसे जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रही। लगभग 7 घंटे बाद कुसुमखोर फीडर चालू हो सका, जबकि कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर की लाइन अभी भी ठीक की जा रही है।
स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से कुसुमखोर फीडर और कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर को बिजली आपूर्ति की जाती है। इसके लिए अंडरग्राउंड केबल डाली गई है। शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे मुरादगंज के निकट अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट हो जाने से कुसुमखोर फीडर और गांधीनगर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
कुसुमखोर और गांधीनगर से जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बंद होने से पानी की किल्लत हो गई और गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलते ही बिजली कर्मचारी फॉल्ट ठीक करने में जुट गए और लगभग 3:00 बजे तक कुसुमखोर फीडर की बिजली आपूर्ति चालू कर दी। इस फीडर से ग्राम मिरगावा, चित्तर पुरवा, बनियानी आदि गांवों को बिजली सप्लाई की जाती है।
लेकिन कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर की बिजली आपूर्ति 9 घंटे बाद भी चालू नहीं हो सकी, जिससे नलकूप भी काम नहीं कर सके और लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा