कन्नौज: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जागी पुलिस, ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाया अभियान

भास्कर ब्यूरो

कन्नौज। गुरसहायगंज में अवैध रूप से संचालित ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को जब कोई कार्रवाई नहीं की तो इस खबर को भास्कर ने चलाया जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अवैध ई रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। करीब आधा सैकड़ा ई रिक्शा पकड़कर कोतवाली में खड़े कर लिए गए। इसके बाद उनके चालकों का सत्यापन शुरू किया गया।

इस कार्यवाही से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा रहा और दर्जनों ई रिक्शा चालक उन्हें लेकर अपने-अपने घर चले गए जिससे सड़क पर भी यातायात सामान्य बना रहा। कोतवाली में पहुंचे ई रिक्शा चालकों का पुलिस ने सत्यापन किया और उनके नाम पता आधार कार्ड आदि की जांच की। नगर पालिका में बिना पंजीयन वाले ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी की बिना पंजीयन के ई-रिक्शा नहीं चलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई