Kannauj : पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार

Kannauj : पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस ने लूट की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सौसरापुर, थाना गुरसहायगंज में चल रहे उर्स मेले से अभियुक्त महफूज पुत्र हवलदार, निवासी ग्राम अहमदपुर रौनी, थाना कोतवाली कन्नौज को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर (UP 74 AK 1083) एवं 3500 रुपये बरामद किए गए।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कन्नौज में दर्ज मुकदमा संख्या 958/2025, धारा 309(4) बीएनएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें