
- दो तमंचा और मंदिर से चोरी सामान बरामद
- फरार दो बदमाशों की तलाश जारी
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के दो गांव में अलग-अलग मंदिरों में और इंदरगढ़ में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मंदिर से चुराए गए घंटे और दो तमंचे बरामद हुए हैं। इनके फरार दो साथियों को पुलिस तलाश कर रही है।
गुरसहायगंज कोतवाली के गांव भवानीपुर में एक माह में दुर्गा माता के मंदिर में दो बार चोरी हो जाने और इंदरगढ़ में एक मंदिर से चोरी हो जाने के मामले को लेकर पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी। अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और सीओ सदर कमलेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम मिरगामा के निकट बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया ।
तलाशी में दोनों के पास से 315 बोर के तमंचे और मंदिर से चुराए गए छोटे बड़े साइज के करीब 15 घंटा के अलावा मंदिर से चोरी हुए काफी सामान को बरामद किया है। पूछताछ के बाद बदमाशों ने ग्राम सियरमऊ स्थित शीतला माता मंदिर और भवानीपुर स्थित मां काली के मंदिर के अलावा इंदरगढ़ में मंदिर में चोरी किए जाने की घटना कबूल की है।
पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम नसीम उर्फ नसीमुद्दीन निवासी ग्राम गरीब पूर्वा जनपद हरदोई, सगीर निवासी इदरीस गंज मस्जिद वाली गली हरदोई बताया है। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उसका साथी आसिफ अली निवासी गरीब पूर्वा हरदोई और पंकज पटेल निवासी ग्राम खबरामऊ थाना तालग्राम फरार हैं। वह लोग पंकज पटेल की सुरागरसी मंदिरों से चोरी करते हैं।
मंदिर से चोरी किए गए जेवरात को आसिफ अली ने किसी सराफा के यहां बेचा है जिसके पकड़े जाने पर ही पता चल सकेगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश हैं और सगीर पर 13 जबकि नसीम पर छह मुकदमे संगीन धाराओं के दर्ज हैं। फरार दोनों बदमाशों को तलाश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/