Kannauj : त्योहारों से पहले पुलिस की बड़ी तैयारी, ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

Kannauj : कन्नौज में आगामी त्योहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन्स में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभ्यास में दंगा नियंत्रण उपकरणों- टीयर गैस गन, एंटी राइट गन, चिली बम आदि के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

ड्रिल के दौरान एलआईयू द्वारा अभिसूचना संकलन, नागरिक पुलिस द्वारा भीड़ को समझाने का प्रयास, अग्निशमन दल द्वारा पानी का छिड़काव, टीयर गैस का प्रयोग और अंत में आवश्यकता पड़ने पर आत्मरक्षार्थ फायरिंग की प्रक्रिया का क्रमवार अभ्यास कराया गया। घायलों के उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सा पार्टी और एम्बुलेंस की कार्यवाही भी शामिल रही।

अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पूरे अभ्यास का निरीक्षण किया, त्रुटियों पर सुधार के निर्देश दिए और पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। ड्रोन कैमरे से पूरे अभ्यास की निगरानी की गई।इसके साथ ही एसपी ने पुलिस आरक्षी प्रशिक्षण (RTC) कार्यक्रम का निरीक्षण कर नवचयनित आरक्षियों को बलवा ड्रिल से अवगत कराया।

बाद में पीआरवी वाहनों, शस्त्रागार, बैरक, पुलिस कैंटीन और कंट्रोल रूम समेत पुलिस लाइन की विभिन्न इकाइयों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : झाँसी मेडिकल कॉलेज ICU में शराब पार्टी का सनसनीखेज मामला, मरीज और तीमारदार रंगेहाथ पकड़े गए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें