
- चार पहिया वाहन और दो तमंचा बरामद
कन्नौज, गुरसहायगंज । क्षेत्र के ग्राम सफियापुर के निकट 15 अप्रैल की दोपहर ढाबा संचालक के साथ साधु भेषधारी बदमाश द्वारा दिनदहाड़े अस्सी हजार की ठगी की गई थी। मामले में पुलिस ने नोएडा निवासी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पैंतीस हजार की नगदी और घटना में प्रयोग की गई कार और दो तमंचा बरामद किए हैं।
क्षेत्र के ग्राम तिलपई निवासी ढाबा संचालक रक्षपाल यादव 15 अप्रैल की दोपहर ग्राम सफियापुर के निकट स्थित एक मंदिर में पूजा करने गया था तभी साधु भेषधारी बदमाश ने उस पर चादर डालकर उसे दबोच लिया था और अस्सी हजार रुपए ठग लिए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और सीओ सदर कमलेश कुमार ने एसपी कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा के विशरख जलालपुर ए,टी,एस गोलचक्क सफेरा कॉलोनी निवासी सुनील नाथ और गब्बर नाथ ने घटना को अंजाम दिया था। उक्त लोगों ने राख और पानी डालकर तंत्र-मंत्र की विद्या कर अस्सी हजार रुपए ठग लिए थे।
गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे, एसओजी प्रभारी कमल भाटी और सर्विलांस की संयुक्त टीम के करीब 21 लोगों ने बदमाशों की तलाश की और उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों पर लखनऊ फिरोजाबाद आदि जगहों पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे कारतूस और लोगों को सम्मोहित करने के लिए राख और रुई सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों ने घटना स्वीकार की है और बताया कि वह लोग गाड़ी से चलते हुए अकेले में मिलने वाले व्यक्ति को अपना शिकार बनाते हैं। सम्मोहन क्रिया से लोगों से ठगी करते हैं।