
भास्कर ब्यूरो
- 1.25 लाख रुपये, बाइक व तमंचा बरामद
Kannauj : थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने अन्तर्राज्यीय कडिया सांसी गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 1 लाख 25 हजार रुपये, दो मोटरसाइकिलें, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में अमन सांसी, ऋषि सांसी और गौतम सांसी तीनों निवासी राजगढ़, मध्यप्रदेश को डुडंवा बुजुर्ग अंडरपास सर्विस रोड से पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न राज्यों में बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों की रेकी कर बैग चोरी करते हैं। गिरोह के सदस्य ग्राहकों को बहाने से उलझाकर नकदी उड़ा लेते थे। मुख्य आरोपी ऋषि सांसी के खिलाफ कई राज्यों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।