
भास्कर ब्यूरो
- 54 की आवाज कम कराई
Kannauj : अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 8 से 10 नवम्बर तक चल रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत कन्नौज पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जिलेभर के थानों की टीमों ने 171 धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की। जांच में 85 लाउडस्पीकर मानक से अधिक आवाज में चलते पाए गए। इनमें से 54 की आवाज मानक के अनुरूप कराई गई, जबकि 31 लाउडस्पीकर उतरवाकर स्कूल-कॉलेज आदि में वितरित किए गए।
पुलिस ने संबंधित लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग केवल निर्धारित नियमों और अनुमति के तहत ही किया जाए। इस दौरान पुलिस ने लोगों को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक भी किया।










