कन्नौज : पिकअप ने कार को मारी जोरदार टक्कर, नेत्र सर्जन सहित तीन घायल

  • विनोद दीक्षित में कार्यरत नेत्र सर्जन एस के कटिहार समेत तीन लोग घायल

कन्नौज। विनोद दीक्षित में कार्यरत नेत्र सर्जन एस के कटियार अपनी पत्नी के साथ कार द्वारा तिर्वा क्रॉसिंग ओवरब्रिज से होते हुए तिर्वा जा रहे थे। तभी तिर्वा की ओर से आ रही पिकअप यूपी 32 एल एन 7725 के चालक द्वारा कार यूपी 74 एके 7275 में जोरदार टक्कर मार दी ।

जिससे गाड़ी चला रहे कर्मचारी व डॉ एस के कटियार सहित उनकी पत्नी को गंभीर चोटे लग गई। जिनको उपचार के लिए परिवारजन निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस को सूचना देने पर कोतवाली पुलिस आयी और पिकअप चालक सहित गाड़ी को कोतवाली ले गई।

पिकअप चालक व हेल्पर काफी नशे मे गाड़ी चला रहे थे। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पाया गया की इससे पूर्व पिकअप गाड़ी का 9 बार चालान भी हो चुके है। एयर वैंग खुलने से बची गाड़ी में सवार सभी लोगो की जान । खबर लिखे जाने तक एफआईआर की करवाई कराई जा रही थी।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन