
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुरजानी में सोमवार की रात चोरों ने पांच मकानों में धाबा बोलकर 40 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। घटना के दौरान चोरों ने कमरों में कुंडी लगा दी जिससे परिजन उसमें बंद हो गए।
सूचना मिलने पर सुबह सीओ सदर भारी पुलिस बल ,डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुरजानी में सोमवार की रात चोरों ने पांच मकानों में धाबा बोल दिया। चोर मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर संजीव, सत्येंद्र और ब्रजकिशोर के मकान में घुस गए और कमरों में सो रहे परिजनों को कमरे की कुंडी लगाकर उन्हें अंदर से बंद कर दिया और इसके बाद दूसरे कमरों में रखी अलमारी के लाक तोड़कर तीन सोने के हार, छः कंगन, चार चैन, तीन जोड़ी पायल, एक दर्जन अंगूठी और चार लाख की नगदी चोरी कर ली।

इसके अलावा चोरों ने अवधेश के मकान में धाबा बोला जहां एक मंगलसूत्र, सोने की चेन, तीन अंगूठी ,चांदी की पायल, नब्बे हजार की नगदी इसके अलावा वीर प्रताप के यहां से 5 हजार की नगदी और चांदी की पायल चोरी कर ली।
इसी रात चोरों ने गांव के ही सेवानिवृत दरोगा बादाम सिंह के यहां भी चोरी का असफल प्रयास किया। संजीव ने बताया कि चोर पांचो घरों से करीब 40 लाख रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए हैं।
सूचना पाकर सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजय, कोतवाल आलोक कुमार दुबे पुलिस बल और डॉग स्क्वाड फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छांव में शुरू कर दी। गांव में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गश्त ना होने से चोरी की घटनाएं हो रही हैं।