कन्नौज : लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम में टूरिस्टों पर जानलेवा हमले पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

गुरसहायगज, कन्नौज। पहलगाम में सैलानियों पर हुए हमले और इसमें मारे गए लोगों को लेकर गुरुवार की देर शाम सैकड़ो लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा था और इसका लेने की बात कही।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसमें मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार की देर रात नगर में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। रामगंज बाईपास से भाजपा जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी, बुंदेलखंड के छेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव, बृजेश कौशल, सभासद धर्मेंद्र गुप्ता, नीरज मिश्रा, बृजेश गुप्ता आदि के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।

रामगंज से शुरू हुआ कैंडल मार्च चकोर गली, तिर्वा रोड, जीटी रोड होते हुए राम मंदिर पहुंचा जहां मृतकों को लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी ने कहा कि पहलगाम में हुई यह घटना असहनीय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है। नीरज मिश्रा ने कहा कि धर्म पूछ कर जिस तरह से कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई हैं उसे पूरा देश गुस्से में है और आतंकियों को सबक सिखाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई