
[ कोतवाल से वार्ता करते भाजपा नेता ]
- कनपटी में तमंचा लगाकर जान से मारने की दी धमकी
- क्रिकेट खेलने के दौरान मैदान से खींचकर की पिटाई
गुरसहायगंज, कन्नौज। पहलगाम हमले के बाद अलग-अलग संगठनों ने नगर में पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकालकर पुतला फूंका था। शुक्रवार की शाम भी युवाओं ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए थे और पुतला फूंका था। इसमें शामिल एक युवक जब रात्रिकालीन हो रहे टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने गया तो समुदाय विशेष के लोगों ने उसे जमकर पीटा और तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। तमाम लोगों ने शनिवार की दोपहर कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
कस्बा के मोहल्ला पटेल नगर निवासी पंचम पाल शुक्रवार की शाम पाकिस्तान के खिलाफ निकलें गए जुलूस में शामिल था और पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहा था। कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर में चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में वह रात में क्रिकेट खेलने गया था इस दौरान समुदाय विशेष के चार युवकों ने उसे खेल के दौरान मैदान से खींच लिया और मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का आरोप है कि सभी के पास तमंचा थे और कनपटी में लगाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
समुदाय विशेष के युवकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने को लेकर उसे पीटा और इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। इस मामले से युवक ने भाजपा नेताओं को अवगत कराया जिस पर शनिवार की दोपहर तमाम भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे और कोतवाल आलोक दुबे को मामले से अवगत कराया। कोतवाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन शासन दिया और बिना अनुमति चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को बंद करने के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त था।