
गुरसहायगंज, कन्नौज। जनपद इटावा के थाना बकेवर के गांव दादरपुर में कथावाचक के साथ हुई घटना के बाद लोगों के बीच जातीय वैमनस्यता फैल गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किए जा रहे हैं। ब्राह्मण समाज के खिलाफ किए गए कमेंट से नाराज लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडरीपुरवा निवासी एक युवक पिछले कई दिनों से इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के गांव दादरपुर में हुए मामले को लेकर ब्राह्मण समाज को निशाना बनाकर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। पहले तो लोग इस बात को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी जब सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र पोस्ट का सिलसिला नहीं रुकने लगा, तो मंगलवार को विमल तिवारी, अंकित मिश्रा, कमल दुबे, राहुल दुबे, विनय तिवारी समेत कई लोगों ने कोतवाली पहुंचकर इस घटना का विरोध किया और नारेबाजी की।
उन्होंने कोतवाल आलोक कुमार दुबे को अभद्र पोस्ट की प्रतियां सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।