kannauj : मरीज मायूस होकर लौटे, चारों ओर गंदगी का अंबार

kannauj : तिर्वा तहसील क्षेत्र के खैर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित आरोग्य मेले का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित था। लेकिन अव्यवस्था का आलम यह रहा कि डॉक्टर सरोज कुमार दोपहर 2 बजे ही काउंटर बंद कर चले गए।

मेले में मौजूद फार्मासिस्ट अमित, प्रिंस, वार्ड बॉय शैलेंद्र, क्लीनर शोभित और लैब टेक्नीशियन विस्मिता देवी भी बिना पूरी जिम्मेदारी निभाए जल्द ही रवाना हो गए। इस कारण स्वास्थ्य सेवाएं लेने पहुंचे ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य सुविधा का नाम मात्र था। स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर बड़ी-बड़ी घास और गंदगी का अंबार पड़ा हुआ था। अव्यवस्था के चलते मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मेले की व्यवस्थाओं को गंभीरता से लेने और साफ-सफाई की ठोस व्यवस्था करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत

सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें