
Gursahaiganj, Kannauj : जिला जेल से फरार दो कैदियों के मामले में डीआईजी जेल ने बुधवार को जिला कारागार पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने गिरफ्त में आए कैदी से पूछताछ की। इस दौरान डीआईजी ने साफ किया कि कैदियों के फरार होने में उन्हें बाहर से कोई सहायता नहीं मिली।
ग्राम अनौगी स्थित जिला जेल से 5 जनवरी को दो कैदी उस समय कंबल की रस्सी बनाकर 20 फीट से अधिक ऊंची दीवार से कूदकर फरार हो गए थे, जब जेल में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। इसके बाद जेल में तैनात पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और अधीक्षक को भी यहां से हटाया गया।
मामले की जांच कर रहे डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता ने बुधवार को जिला कारागार पहुंचकर 18 जनवरी को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए फरार कैदी शिवा उर्फ डिंपी से पूछताछ की। उन्होंने जेल की सुरक्षा का जायजा लिया और स्टाफ के साथ ब्रीफिंग की।
डीआईजी ने बताया कि कैदियों के फरार होने के मामले में बाहर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे फरार कैदी की तलाश की जा रही है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस सक्रिय रूप से जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।














