Kannauj : चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

भास्कर ब्यूरो

Gursahaiganj, Kannauj : कन्नौज कस्बा के पीएचसी पर मरीज को लेकर आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई थी जिसे पुलिस ने चोर सहित बरामद कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरवा निवासी होमेन्द्र कुमार 14 अक्टूबर को कस्बा के मुख्य चौराहे के निकट स्थित जच्चा बच्चा केंद्र पर मरीज को लेकर आए थे। बाइक को उन्होंने बाहर खड़ा कर दिया और अंदर मरीज को लेकर चले गए। कुछ देर बाद जब बाहर आए तब तक लॉक तोड़कर अज्ञात चोर उनकी बाइक को चुरा ले गया था। मामले में उन्होंने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस चोर को तलाश कर रही थी। कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि बाईपास पर वह कांस्टेबल गजेंद्र सिंह अमन ठाकुर और नीरज चौधरी के साथ गश्त कर रहे थे तभी एक बाइक सवार को रोककर उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह कागज नहीं दिखा सका।

कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी की घटना को कबूल किया और अपना नाम इंदल पुत्र छोटेलाल निवासी कुसुमखोर थाना कन्नौज बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कस्बा चौकी प्रभारी ने बताया कि उसे पर तीन मुकदमे दर्ज हैं और वह शातिर अपराधी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें