Kannauj : एडीजी के आदेश पर कोतवाल और थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशवापुर में बच्चों को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा दर्ज किया, जबकि दूसरे की कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को जनपद दौरे पर आए एडीजी और डीआईजी के समक्ष महिला ने मामले की शिकायत की, जिस पर एडीजी के निर्देश पर एसपी ने गुरसहायगंज कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया।

वहीं, एक और मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष तालग्राम को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशवापुर निवासी रेनू देवी का गांव के ही अनोखेलाल से 27 अक्टूबर को बच्चों को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर अनोखेलाल की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया। रेनू देवी का आरोप है कि उन्होंने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच तक नहीं की। उनके पास इसका अश्लील वीडियो भी था।

शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में जनपद आए एडीजी आलोक सिंह और डीआईजी हरीश चन्दर से रेनू देवी ने मामले की शिकायत की और अश्लील वीडियो भी दिखाया। मामले में लापरवाही पाए जाने पर एडीजी ने कोतवाल कपिल दुबे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

मालूम हो कि उन्हें 12 अक्टूबर को ही यहां तैनात किया गया था। वहीं, कार्य में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष तालग्राम शशिकांत कनौजिया को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद रेनू देवी की तहरीर पर एसपी विनोद कुमार के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें