
Kannauj : प्रदेश के तीन जिलों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले स्टेट नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को तिर्वा मेडिकल कॉलेज का सघन निरीक्षण करते हुए कॉलेज की व्यवस्थाओं को अनुशासित और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने इमरजेंसी और ओटी विभाग में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जताई और इसे बेहतर करने के निर्देश जारी किए।
जानकारी के मुताबिक, महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ के प्रमुख सचिव के निर्देश पर इमरजेंसी एवं ट्रामा सर्विसेज विभाग एवं मेडिकल शिक्षा के स्टेट नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. एल.डी. मिश्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर देहात और औरैया के बाद शुक्रवार को कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
नोडल अधिकारी ने कॉलेज के प्रिंसिपल सी.पी. पाल, सीएमएस दिलीप सिंह के साथ कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया। इमरजेंसी, आईसीयू, इमरजेंसी ओटी, रेडियोलॉजी सहित ट्रामा/इमरजेंसी विभाग से संबंधित आकस्मिक सेवाओं की आवश्यकताओं की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी इमरजेंसी और ओटी में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज भी नजर आए। कॉलेज के अभिलेखों का निरीक्षण भी अधिकारी ने किया।
इस दौरान डॉ. मिश्रा ने कॉलेज प्रशासन को अव्यवस्थित व्यवस्थाओं को बेहतर और अनुशासित रखने के निर्देश दिए। अधिकारी के भ्रमण के बाद कॉलेज के प्राचार्य श्री पाल ने कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर वार्ता की।
निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्राचार्य और सीएमएस के अलावा नोडल निश्चेतना डॉ. रंजन प्रसाद, डॉ. मधुलिका, डॉ. ईएमओ प्रवीण कुमार, सच्चिदानंद मिश्रा, रमेश चंद्र यादव सहित कॉलेज के अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।










