Kannauj : भैंस चराने गए बुजुर्ग का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, नदी में डूबने की आशंका

Kannauj : कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में कुसुम खोर चौकी क्षेत्र के गांव गुलरियन पुरवा निवासी 65 वर्षीय किसान मंगलवार की सुबह गांव के किनारे काली नदी के पास भैंस चराने गए थे जहां से वह लापता हो गए। उनके नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

चौकी कुसुम खोर के गांव गुलरियन पुरवा निवासी 65 वर्षीय राम बहादुर यादव अविवाहित हैं और वह अपने भाई सोमदत्त के साथ गांव में ही रहते हैं। वह अक्सर खेतों में भैंस चराने ले जाते हैं। मंगलवार की सुबह भी वह भैंस को चराने खेतों की ओर ले गए थे। देर शाम जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उनको ढूंढा गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

बुधवार की सुबह नदी के किनारे पहुंचे लोगों ने उन्हें ढूंढा आसपास पूछताछ की कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई और उनके नदी में डूबने की आशंका को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू कर दी है।

भाई सोमदत्त ने बताया कि राम बहादुर अक्सर भैंसों को नदी के किनारे चराते थे। पैर फिसल जाने से शायद वह नदी में चले गए हो। पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कुछ गोताखोर भी लगाए गए हैं लेकिन बुधवार की शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।

यह भी पढ़े : Varanasi : मिर्जामुराद में तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें