
भास्कर ब्यूरो
- तिर्वा के सरस्वती विद्या मंदिर की फर्स्ट ईयर की छात्रा निधि राजपूत।
- हाईस्कूल में जिले की द्वितीय स्थान प्राप्त टॉपर छात्रा।
Kannauj : मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर, तिर्वा की छात्रा निधि राजपूत को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया। मंगलवार को निधि ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया और कार्यालय की कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझा। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
निधि ने जिला कमांड कार्यालय का भी निरीक्षण किया और आपदाओं के समय की कार्यप्रणाली को समझते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने छात्रा निधि का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। सांकेतिक डीएम बनी छात्रा ने डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कई पुस्तकों का चयन (मार्क) किया और कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जानी चाहिए, ताकि ग्रामीण छात्राओं को भी बेहतर संसाधन मिल सकें।
निधि ने कहा, “आज महिलाओं में आत्मविश्वास है, लेकिन समाज में अब भी कुछ बदलाव की जरूरत है। मिशन शक्ति जैसे अभियान लड़कियों में नई ऊर्जा भर रहे हैं।”
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के अधिकारी, शिक्षिकाएँ और छात्राएँ मौजूद रहीं। मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।