Kannauj : नगर पालिका की लापरवाही उजागर मुख्य मार्ग पर कूड़े के ढेर से बढ़ी गंदगी

Gursahaiganj, Kannauj : नगर पालिका की लापरवाही के चलते सड़क किनारे दोपहर तक कूड़े का ढेर लगा रहता है। इसकी वजह से आसपास के दुकानदार परेशान हैं। उठने वाली बदबू को लेकर दुकानदारों में नाराजगी है।

स्वच्छ भारत मिशन जैसे केंद्र सरकार के अभियान को नगर पालिका के कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां स्वच्छता को लेकर अभियान चला रहे हैं, वहीं नगर पालिका मुख्य मार्ग पर कूड़े के ढेर लगाकर उन्हें उठाना भूल जाती है। कस्बे के तिर्वा रोड और सर्विस रोड के मोड़ पर प्रतिदिन अंदर गलियों से लाकर कूड़ा एकत्र किया जाता है, लेकिन इसे दोपहर तक उठाया नहीं जाता, जिससे आसपास के दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ती है।

कई दुकानदारों ने बताया कि प्रतिदिन होने वाले इस क्रम के कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उठने वाली बदबू से लोग परेशान रहते हैं और पास स्थित प्रसिद्ध सती माता मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु भी इससे प्रभावित होते हैं। लोगों ने बताया कि कूड़े के ढेर पर जानवरों का भी डेरा लगा रहता है।

मालूम हो कि कस्बे की दक्षिण दिशा की सफाई व्यवस्था आर्यन ग्रुप के हवाले है, जिसके लापरवाह कर्मचारियों की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें