
भास्कर ब्यूरो
- परिजनों ने काटा हंगामा, जाम लगाने का किया प्रयास
- संविदा पर लाइनमैन था मृतक
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए आए संविदा पर तैनात लाइनमैन की गलत इलाज के चलते मृत्यु हो गई। परिजनों ने देर रात नर्सिंग होम के सामने जमकर हंगामा काटा और जाम लगाने का प्रयास किया। कई थानों की पहुंची पुलिस ने समझा बजाकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतौली निवासी सर्वेश जाटव का 25 वर्षीय पुत्र विमलेश तालग्राम स्थित विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन था। पिता ने बताया कि तबीयत खराब होने पर विमलेश को गुरसहायगंज नंगा पुरवा रोड मोड़ स्थित सुपर हेल्थ केयर सेंटर पर उसे शुक्रवार को दोपहर करीब 11:00 बजे भर्ती कराया। जहां डॉक्टर एम एस खान ने उसका उपचार किया लेकिन हालत बिगड़ती गई। पिता का आरोप है कि कई बार कहने के बाद भी उसे डिस्चार्ज नहीं किया और ना ही उसे कहीं उपचार के लिए ले जाने दिया। रात 8:00 बजे करीब जब विमलेश की सांस थमने लगी तो डॉक्टर ने वाहन मंगवा कर अपने स्टाफ के साथ उसे कानपुर के लिए भेज दिया।
कुछ दूर जाने के बाद शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो वह लोग वापस आए। पिता का आरोप है कि विमलेश की मौत अस्पताल में गलत इलाज के दौरान हो गई थी। इसकी जानकारी पाकर तमाम परिजन मौके पर पहुंच गए और अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा कांटा। उत्तेजित परिजनों ने जाम लगाने का भी असफल प्रयास किया। सूचना पाकर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक सी पी तिवारी कन्नौज कोतवाल जीतेंद्र प्रताप सिंह के अलावा थाना तालग्राम और कई चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। काफी देर चले हंगामा के बाद परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया।
शनिवार को कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी ने गांव पहुंचकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। पिता ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ लापरवाही से इलाज करने और पुत्र की मौत हो जाने के मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। सीओ सदर अभिषेक प्रताप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिला है मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










