Kannauj : नगर पालिका के पास डॉग स्क्वॉड नहीं, सुप्रीम आदेश के बाद भी कार्रवाई शून्य

Gursahaiganj, Kannauj : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी नगर पालिका ने आवारा घूम रहे कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते प्रतिदिन करीब एक दर्जन से अधिक लोग इनके शिकार हो रहे हैं। ईओ का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके काटने से हो रही घटनाओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कर उन्हें आश्रय स्थल में रखा जाए। लेकिन अब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया है। वहीं कुत्ते लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। सोमवार को कुत्तों ने कस्बा और आसपास के गांव के एक दर्जन लोगों को काटा, जिन्होंने तिर्वा रोड स्थित सीएचसी पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।

कस्बे में भी आवारा कुत्तों का झुंड पूरे दिन सड़कों पर घूमता रहता है, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। रात में तो बाइक से निकलने वाले लोगों का कुत्ते पीछा भी करते हैं, जिसके डर से लोग तेज रफ्तार से बाइक चलाने को मजबूर हो जाते हैं, और इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक कुत्तों के आश्रय स्थल को लेकर कोई आदेश नहीं आए हैं। हालांकि कस्बा क्षेत्र में उनके लिए तीन फीडिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं, जहां पर लोग उन्हें खाना खिला सकेंगे। बाकी स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाना वर्जित है और ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें