Kannauj : सूख गए मां के आंसू, पांचवें दिन भी पुत्र का नहीं लगा सुराग

भास्कर ब्यूरो

  • काली नदी में कई किलोमीटर की ख़ाक छान रही एसडीआरएफ की टीम
  • परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल

Gursahaiganj, Kannauj : कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवी पुरवा निवासी 15 वर्षीय किशोर रविवार को पुलिस की डर की वजह से काली नदी में कूद गया था जिसका पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है और आंखों से बहने वाले आंसू भी सूख गए हैं।
ग्राम देवी पुरवा निवासी किशनपाल ग्राम नौरंगपुर चौकी क्षेत्र से एक व्यक्ति की युवती को ले गया था। इसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज था। उसकी तलाश में रविवार को पुलिसकर्मी आए।

खेत में होने की संभावना पर पुलिसकर्मी वहां गए जिसे देखकर उसका छोटा भाई धर्मवीर डर की वजह से गांव के बाहर बह रही काली नदी में कूद गया था जिसका गुरुवार की शाम पांचवें दिन भी कोई पता नहीं लगा। मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एसपी विनोद कुमार ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। मंत्री के आश्वासन के बाद उत्तेजित लोग मान गए थे इसके बाद गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में लगी हुई है लेकिन उसका पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका।

इसको लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मां अमरवती की आंखों में रो-रो कर आंसू सूख गए हैं। अब वह भगवान से बेटे को जल्द मिलने की दुआ कर रही है। गुरुवार को भी पूरे दिन काली नदी किनारे लोगों का मजमा लग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें