
Gursahaiganj, Kannauj : क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग में एक कोल्ड स्टोरेज के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में बिजली के करंट से चिपककर एक बंदर की मौत हो गई। इस घटना के बाद तमाम बंदर एकत्र हो गए, जिससे डर के कारण लोगों का आवागमन काफी देर तक बंद रहा और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।
कस्बा सराय प्रयाग स्थित ट्रांसफार्मर पर रविवार दोपहर एक बंदर किसी तरह पहुंच गया। इसी दौरान उसे करंट लगा और ट्रांसफार्मर से चिपककर उसकी मौत हो गई। बंदर की मौत के बाद दर्जनों बंदर मौके पर जमा हो गए। जब लोगों ने ट्रांसफार्मर से बंदर को अलग करने का प्रयास किया, तो बंदरों के झुंड ने उन पर दौड़ लगाई।
इस वजह से कुछ समय तक आवागमन बंद रहा। सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। लगभग 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बंदर के शव को ट्रांसफार्मर से अलग किया गया और इसके बाद बिजली आपूर्ति पुनः चालू हो सकी।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला