Kannauj : महिला रसोइया से कुंडल और मोबाइल लूट फरार हुए बदमाश

पीड़ित रसोईया मुन्नी देवी

भास्कर ब्यूरो

  • दिनदहाड़े हुई घटना से मचा हड़कंप
  • चौकी जसोदा क्षेत्र की घटना

Gursahaiganj, Kannauj : कंपोजिट विद्यालय में तैनात महिला रसोइया बाजार में जब राशन लेने आई थी तब बाइक सवार बदमाशों ने कानों के कुंडल और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।

कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर जसोदा निवासी मुन्नी देवी ग्राम किसवापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में रसोईया हैं। बुधवार को वह विद्यालय में भोजन बनाने के लिए जलालाबाद के ग्राम आमपुर्वा तिराहा पर राशन लेने आई थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे एक गांव का पता पूछा जानकारी न होने की बात कहने पर बदमाशों ने कान में पहने सोने के कुंडल और बिना सिम का मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए।

शोर मचाए जाने पर आसपास लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। जसोदा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। बदमाशों का भी कोई सुराग नहीं लगा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें