
गुरसहायगंज, कन्नौज। घर में सोने जा रहे 50 वर्षीय अधेड़ की मालगाड़ी से टकरा जाने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जशोदा निवासी 50 वर्षीय आशीष तिवारी का गांव में ही रेलवे लाइन पार दूसरा मकान है। बुधवार की रात करीब नौ बजे वह उस मकान में सोने जा रहा था जैसे ही वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचा कि गुरसहायगंज से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आसपास के लोगों ने घटना देखी तो वह मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी।