
कन्नौज। ग्राम यासीनपुर निवासियों द्वारा कलेक्टरेट कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटाए जाने को लेकर ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अविनाश गौतम को दिया।पूर्व विधान सभा बिल्हौर सपा प्रत्याशी रचना सिंह के नेतृत्व में याशीनपुर के ग्राम वासियों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना की थी जिसको कुछ दिनों पूर्व में पुलिस ने ये कहकर हटवा दी कि मूर्ति स्थापना की अनुमती नहीं ली गयी।
बाबा साहब की मूर्ति को वहां से हटवाकर दूसरे गांव के व्याक्ति को दे दी गयी थी जो मूर्ति का विरोध कर रहे थे। गांव में बाबा साहब की मूर्ति स्थापना की अनुमति प्रदान करने तथा अराजक तत्वों से मूर्ति को आजाद कराकर हम ग्राम वासियों को वापस की जाए। इस मौके पर नाजिम खां ,शशिमा दोहरे,राजेश दिवाकर, दीपक, शिव कुमार,शिवम शुक्ला सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम वासी में मौजूद रहे उपस्थित रहे।











