
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के मोहल्ला अफसरी स्थित लकी दिव्यांग पब्लिक स्कूल में बुधवार को पहुँची राज्य महिला आयोग की सदस्य ने दिव्यांग बच्चों के बारे में जानकारी ली और उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सरकार के अनुदान से चल रहे कस्बा के मोहल्ला अफसरी स्थित लकी दिव्यांग पब्लिक स्कूल में बुधवार को पहुँची राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने दिव्यांग बच्चों के रहने, खाने और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर वाई.पी. सिंह से उन्होंने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
पुष्पा पांडे दिव्यांग बच्चों की देखभाल और उनके साथ हो रहे व्यवहार से खुश हुईं और विद्यालय के व्यवस्थापक की प्रशंसा की। प्रबंधक ने उन्हें बताया कि विद्यालय में अड़तालीस दिव्यांग बच्चे हैं, जिनकी देखरेख के लिए कई लोग मौजूद रहते हैं। नित्य प्रति उन्हें नहलाया जाता है और समय के अनुसार नाश्ता व भोजन दिया जाता है। सभी के खेलने-कूदने की व्यवस्था है।
उन्होंने अनुदान राशि बढ़ाए जाने की बात कही, जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने आश्वासन दिया।










