कन्नौज : विवाहिता की मायके में मौत, परिजनों ने प्रेमी पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का लगाया आरोप

[ मृतक अंजलि की फाइल फोटो ]

  • प्रेमी के दखल के चलते पहली ससुराल वालों ने तोड़ा था सम्बन्ध

गुरसहायगंज, कन्नौज। क्षेत्र के ग्राम मिरगावा में विवाहिता को प्रेमी ने जहरीला कोल्ड ड्रिंक्स पिला दी जिससे उसकी उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिरगावा निवासी उदय नारायण जोशी की पुत्री अंजली का गांव के एक युवक से पिछले कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मामले की जानकारी होने पर पिछले वर्ष जुलाई महीने में अंजलि की शादी फर्रुखाबाद के घटियाघाट निवासी एक युवक के साथ कर दी गई थी। शादी के बाद भी प्रेमी उसकी ससुराल में आता जाता रहता था और और मामलों में हस्तक्षेप करता रहता था। जिससे नाराज अंजलि के ससुराल वालों ने उसे मायके भेज कर संबंध विच्छेद कर लिए।

इसके बाद उसके पिता ने किसी वर्ष 7 अप्रैल को पुत्री की शादी लखीमपुर-खीरी के गांव औरंगाबाद निवासी एक युवक के साथ कर दी। चचेरी बहन की शादी होने के चलते 16 अप्रैल को अंजलि अपने मायके आई हुई थी। 18 अप्रैल को वह घर के बरामदे में लेटी थी। तभी उसके प्रेमी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

इस दौरान उसकी मां आ गई जिसने युवक को वहां से जाते देखा और वह कुछ ही देर में अंजलि की हालत बिगड़ गई जिस पर उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने प्रेमी पर कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला देने का आरोप लगाया है।

सूचना पर मझपुरवा चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें