
- घटिया सामग्री मिलने पर हुई कार्रवाई, कई मिठाइयों के नमूने भरे गए
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बे के मोहल्ला रामकृष्ण नगर में मिलावटी मिठाई बनने की सूचना पर प्रशासनिक और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने एक कारखाने में छापा मारा। यहां करीब 16 कुंतल मिलावटी मिठाई मिलने पर उसे नष्ट कर दिया गया। साथ ही कई नमूने जांच के लिए भरे गए।
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए अधिक कमाई के चक्कर में घटिया और मिलावटी मिठाइयाँ तैयार की जा रही थीं। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी, खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त उमेश प्रताप, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद साहू और अनिल राठौर ने मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला रामकृष्ण नगर स्थित मिठाई बनाने के कारखाने में छापा मारा।
यहाँ दीपावली पर बिक्री के लिए मिलावटी मिठाई तैयार की जा रही थी। एसडीएम ने बताया कि मौके से करीब 10 कुंतल छेना और 6 कुंतल घटिया सामग्री से बनी विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ बरामद हुईं, जिन्हें नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा मिठाई बनाने में प्रयुक्त मिल्क पाउडर, पामोलिन और सूजी आदि को सील कर कारखाना मालिक रिशु प्रजापति के सुपुर्द किया गया है।
कई मिठाइयों के नमूने भरकर परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि दीपावली के पर्व पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जारी रहेगा। बरामद मिठाइयों की कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये बताई जा रही है।