Kannauj : खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई जगह छापे मार कर लिए नमूने

भास्कर ब्यूरो

  • दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर हो रही कार्रवाई
  • कार्रवाई से मिलावट खोरों में मचा हड़कंप

Gursahaiganj Kannauj : कन्नौज खाद्य विभाग ने अपनी छापामार कार्रवाई को जारी रखते हुए चार स्थानों पर खाद्य पदार्थों की चेकिंग की और उनके नमूने भरे। इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

दीपावली के त्यौहार को लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री और उनके बनाए जाने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। 2 दिन पहले करीब 16 कुंतल मिलावटी मिठाई को नष्ट कराया था वही इस कार्रवाई को आगे जारी रखते हुए सहायक आयुक्त उमेश प्रताप मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद साहू और अनिल राठौर ने टीम के साथ कस्बा के मोहल्ला अफसरी स्थित मोहम्मद सोहराब के कारखाने पर छापा मारा जहां चीनी से बनाए जाने वाले खिलौने और गट्टा मिले हैं।

यहां पर खिलौने में मिलाएं जाने वाले सोफोलाइट पाउडर को जो करीब 15 किलो है उसे सीज कर दिया गया।इसको चीनी से बनने वाले खिलौने में मिलाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसके बाद टीम ने ग्राम इनदुइयागज में धर्मवीर के यहां से हल्दी और साबूदाना ग्राम मल्ल पुरवा में पीयूष कुशवाहा के यहां से नमकीन और राजेंद्र के यहां से दही के नमूने लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद साहू ने बताया कि नमूने परिक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। दीपावली के त्योहार पर किसी भी प्रकार से मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं बिकने दिया जाएगा और मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें