
भास्कर ब्यूरो
- कैंटीन से भी ले गए हजारों का सामान
- पुलिस सीसीटीवी रही खंगाल
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर के निकट हाईवे के किनारे स्थित देसी शराब ठेका का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत की शराब व अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई। पहुंची पुलिस सीसीटीवी के सहारे चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
कस्बा के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी आजाद गुप्ता का ग्राम जुनेदपुर के निकट हाईवे के किनारे देसी शराब का ठेका है। यहां पर ग्राम पचपुखरा निवासी जगजीवन राम सेल्समैन है। उसने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार को ठेका बंद करके घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे रिश्तेदार का फोन आने पर वह गांव जुनेदपुर दीपावली पर खोया बनाने के लिए दूध लेने जा रहा था तभी उसकी नजर रास्ते में ठेका पर पड़ी तो इसका मुख्य गेट खुला था।
वहां जाकर देखा तो चोरी की जानकारी हुई। चोर 31 पेटी देशी शराब और गोलक से सत्ताईस सौ रुपए बैटरी इन्वर्टर सोलर प्लेट चोरी कर ले गए हैं। वहीं पास में कैंटीन चलने वाले इस्माइलपुर निवासी विक्रांत ने बताया कि चोर करीब छः हजार रुपए का सामान और दो हजार की नगदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखने शुरू करते हैं जिससे चोरों का सुराग लग सके।