
- कन्नौज में कनेक्शन धारक युवक ने लाइनमैन पर लगाया धांधली और उत्पीड़न का आरोप
- संविदा बिजली लाइनमैन ने तलवार निकालने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही को लेकर खड़नी चौकी पुलिस को दी तहरीर
Kannauj : कन्नौज जिले के कन्नौज जिले के सौंरिख थाना क्षेत्र के गांव रूर में बिजली बकाए को लेकर एक ग्रामीण का बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे संविदा बिजली लाइनमैन के सामने कनेक्शन धारक ने तलवार निकाल ली। कनेक्शन धारक युवक ने जहां लाइनमैन पर धांधली, उत्पीड़न और गालीगलौज और उत्पीड़न का आरोप लगाया है, वहीं लाइनमैन ने खड़नी पुलिस को कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक, संविदा लाइनमैन बिपिन, अवधेश और पुष्पेंद्र सिंह, सौंरिख थाना क्षेत्र के रुर गांव में विभागीय अधिकारियों के आदेश पर बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान के तहत कनेक्शन काटने पहुंचे थे। गांव में अभियान के दौरान कुछ ग्रामीणों के कनेक्शन भी बकाए को लेकर काटे गए। लाइनमैन जब गांव में ही कनेक्शन काटने गांव के ग्रामीण सुमंत के घर के करीब पहुंचा और बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काटे जाने की जानकारी दी तो उपरोक्त युवक भड़क गया और अपने साथ लहराते हुए कंधे पर रखकर तलवार निकाल लाया। ग्रामीण की पत्नी ने उसको मना भी किया लेकिन ग्रामीण नहीं माना।
इस दौरान किसी शख्स ने गांव में तलवार निकालने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो चर्चा का विषय बना रहा। गांव में हंगामे के दौरान ग्रामीण सुमंत कह रहा था कि, बिजली का बिल बहुत आता है, जिस कारण उसकी और पारिवारिक स्थित आर्थिक रूप से बदहाल हो चुकी है। इतना ही नहीं वह गांव पहुंचे बिजली कर्मियों से अपने घर के निकट लगे बिजली के खंभे को उखाड़ने की बात भी कहता रहा।
जहां उपरोक्त मामले में ग्रामीण सुमंत का आरोप है कि, लाइनमैन ने चेकिंग अभियान के दौरान अभद्रता की और उत्पीड़न करते होए गाली गलौज भी किया,वहीं लाइनमैन ने उपरोक्त ग्रामीण द्वारा तलवार निकालकर लहराने वाली हरकत पर स्वयं को खतरा बताते हुए खड़नी पुलिस चौकी पर कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा है।
मामले में सौंरिख उपकेंद्र के अवर अभियंता दिलीप शर्मा का कहना था कि,उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं और बकायेदारों से वसूली की जा रही है। रुर गांव में बिजली के कई बकायेदार हैं, जिसकी बसूली को लेकर बिजली कर्मचारी कार्यवाही कर रहे हैं। अगर गांव में इस तरह की घटना (सोशल मीडिया पर चर्चित वीडियो) होती है, तो कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े : आधी रात को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर में नोटिस देने पहुंचा मेला प्रशासन














