
- बहू के गहने और बेटे की बाइक बेचकर जुटाए थे पैसे
Kannauj : यूपी सरकार भले ही भू माफियाओं पर नकेल कसने का दावा कर रही हो, लेकिन कन्नौज में इनका आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। सदर कोतवाली क्षेत्र से ताजा मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा बैठा।
बुजुर्ग दंपत्ति ने आरोप लगाया कि भू माफिया रेहान खान उर्फ रिहान ने उन्हें 6 बिस्वा जमीन बेचने के नाम पर ठग लिया। परिवार ने कर्ज लेकर, बहू के गहने और बेटे की बाइक बेचकर करीब 6 लाख रुपए जुटाए। बैनामा भी करा दिया गया, लेकिन जब कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि वहां ऐसी कोई जमीन ही नहीं है।
धमकाकर भगा दिया, नहीं हो रही सुनवाई
पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है।
पुलिस कप्तान और सीएम से लगाई गुहार
कई महीनों से पीड़ित दंपत्ति कोतवाली और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर उन्होंने कन्नौज पुलिस कप्तान व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार