कन्नौज : कोल्ड स्टोर की बाउंड्रीवाल की खोदी गई नींव में दबकर मजदूर की मौत

कन्नौज। मगंलवार की सायं एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली के गदनपुर वडडू मोहल्ला स्थित एक कोल्ड स्टोर में घटी।

जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोर में बाउंड्री और कमरे का निर्माण कार्य चल रहा था। इस कार्य हेतु जेसीबी मशीन से एक दिन पहले नींव की खुदाई कराई गई थी।

मंगलवार की सायं नींव की सफाई कार्य में मजदूर लगे थे, और अपना कार्य खत्म करके बाहर निकल आए,इसी दौरान गुलरियनपुर्वा गांव निवासी 40 वर्षीय रामू नींव से सटे मिट्टी के टीले के अचानक ढह जाने से मलवे में दब गया। घटना की जानकारी पर अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मशक्कत करके मलवे को मजदूरों ने हटाया और उसमें दबे रामू को गंभीर हालत में बाहर निकाला। उपचार हेतु रामू को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना पर रामू के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे। रामू की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों के करुण क्रंदन को सिलसिला जारी था। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप ने बताया कि, परिजनों की तहरीर और जांच पड़ताल के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मृतक रामू के साथी अन्नू ने बताया कि, रामू अविवाहित था, इसके अलावा खेती और मजदूरी करके जीविका चलाता था।

यह भी पढ़े : इसरो का बाहुबली ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ लॉन्च, देश के लिए एतिहासिक क्षण!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें