
- बुलडोजर से फूल बरसाकर पालिकाध्यक्ष ने कांवड़ियों का कराया स्वागत। *भक्तों ने भंडारे में प्रसाद का उठाया आनंद।
कन्नौज। जनपद हरदोई व बिलग्राम से आने वाली कावड़ श्रद्धालुओं का जनपद कन्नौज में भव्य स्वागत किया गया। प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यात्रा को सुगम, सुरक्षित और उत्सवमय बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गईं।
विशेष आकर्षण का बिन्दु यह रहा शहर में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद रईस और प्रशासन की स्वागत टीम द्वारा बुलडोजर से कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। बताया गया कि यह अभिनव पहल यात्रियों के स्वागत की भावना को दर्शाती है और आमजन में सकारात्मक संदेश देती है। बाबा गौरीशंकर कांवरियां सेवा मंडल ने खेल मैदान पर कांवडिय़ों के लिए प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन करते चले आए हैं।

इस बार भी कांवडिय़ों के लिए सैकड़ों तरह के विभिन्न तरह की मिठाई से लेकर पूड़ी, सब्जी, गुलाब जामुन सहित अन्य प्रसाद को ग्रहण कराया गया।भक्तों की ओर से बरसाए जा रहे फूल से भक्त और उत्साहित होकर डीजे में बज रहे भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। बाबा की भक्ति में हर कोई सराबोर दिखाई दिया।
कार्यक्रम की मनमोहक झलकियां
शुक्रवार को बिलग्राम कस्बे से बाबा भोलेनाथ की आरती के साथ शुरू हुई कांवडिय़ों की यात्रा में कईमनमोहक झांकियां शामिल रहीं। कांवडिय़ों की यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर, डीजे व पैदल भक्त शामिल रहे। बिलग्राम कस्बे से नाचते-गाते हुए कांवडिय़ां दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पतित पावनी महादेवी घाट पर पहुंचे और वहां से जल भरकर दोबारा गौरीशंकर मंदिर के लिए प्रस्थान किया। यात्रा में करीब एक सैकड़ा से अधिक जत्थे अलग-अलग समय में कन्नौज की सीमा में प्रवेश किया। हरदोई मोड़ से आने वाले भक्तों के लिए समाजसेवियों ने स्वल्पहार की व्यवस्था कर रखी थी।
हरदोई तिराहे से शुरु हुआस्वागत के दौर हर एक किलोमीटर पर लोग स्टाल लगाए कांवडिय़ों के आने का इंतजार करते दिखे। सरायमीरा के अंधी मोड़, शिवाला मंदिर, रेलवे रोड, तहसील सदर, तिर्वा क्रासिंग के समीप, मंजेश चौरसिया पान भंडार, आशा मोटर्स के समीप लोगों को शरबत पिलाया गया। इसके बाद भक्त बाबा गौरीशंकर कांवरिया सेवा मंडल की ओर से केके इंटर कालेज खेल मैदान पर लगाए गए विशाल भंडारे में शामिल हुए। तमाम भक्त पहले मंदिर पहुंचे और वहां जलाभिषेक करने के बाद भंडारे में शामिल हुए।
जिलाधिकारी के निर्देशन एवं अधिकारियों की निगरानी में यात्रा मार्गों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, चिकित्सा, पेयजल, लाइटिंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जिससे कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रमुख स्थलों पर विश्राम व स्वास्थ्य सहायता शिविर लगाए गए हैं। यात्रा मार्गों की नियमित सफाई एवं जल छिड़काव सुनिश्चित किया गया है। कांवड यात्रियों ने मेंहदीघाट से गंगा जल भरकर मेहंदी घाट, हरदोई बाईपास, मंडी समिति, सराय मीरा, तिर्वा क्रासिंग होते हुये बाबा गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक किया।
बिालग्राम कस्बे से आए कांवडिय़ों के जत्थे के साथ जयप्रकाश गुप्ता, अमित गुप्ता, धीरज गुप्ता समेत हजारों भक्त शामिल रहे।उधर, भाजपा नेता पवन पांडेय ,भाजपा नेता पवन पांडेय, सुकेश त्रिवेदी समेत, राजीव विक्रम सिंह, सुनील कुशवाहा, बृजेश राजपूत, विशाल राजपूत, रामपाल राजपूत, उमेश शर्मा,अन्य लोगों ने सीमा पर पहुंचकर कांवडिय़ों का स्वागत किया।
यह भी पढ़े : गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा











