Kannauj : चार लाख से अधिक के जेवरात चोरी, विरोध करने पर महिला को मारने की कोशिश

Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के गांव रसूलपुर में शुक्रवार रात एक व्यक्ति घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से को तोड़कर करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। महिला ने जब शोर मचाया, तो उसे मारपीट कर घायल किया गया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। मामले का प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा गया है।

कोतवाली क्षेत्र के चौकी नौरंगपुर के गांव रसूलपुर निवासी अनवार की पत्नी सहेरा बेगम ने बताया कि वह अपनी सास और बच्चों के साथ घर में सो रही थी। उनका पति बाहर नौकरी करता है। रात करीब 1:00 बजे एक व्यक्ति कमरे की कुंडी खोलकर अंदर घुसा और वहां रखे बक्से को तोड़कर सोने का हार, कान की झुमकी, पेंडल और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। खटपट की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई और जब उसने विरोध किया, तो मारपीट कर घायल कर दिया गया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई।

महिला ने अपने एक रिश्तेदार पर शक जताया है और उसके खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि चोरी गए जेवरात की कीमत चार लाख रुपये से अधिक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें