कन्नौज: ट्रेन विस्फोट में शामिल आतंकी की संपत्ति की जांच

गुरसहायगंज, कन्नौज: वर्ष 2017 में भोपाल में ट्रेन में हुए बम विस्फोट में शामिल एक स्थानीय युवक का नाम सामने आया था। एटीएस की जांच में उसके आतंकियों से कनेक्शन का पता चला और वह बम विस्फोट में दोषी पाया गया। अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई।

शासन के निर्देश पर उसकी संपत्ति की जांच की गई, लेकिन उसके नाम कुछ भी नहीं पाया गया।

कस्बा के मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी, एक निजी स्कूल के संचालक के पुत्र सैयद मीर हुसैन, लखनऊ में पढ़ाई के दौरान आतंकी संगठन के संपर्क में आया और उनके लिए काम करने लगा। वर्ष 2017 में भोपाल में ट्रेन में हुए विस्फोट में उसका नाम सामने आने पर नगर में सनसनी फैल गई थी। मामले की जांच एटीएस ने की और कोर्ट ने उसे तथा अन्य कई लोगों को फांसी की सजा सुनाई।

इस समय वह जेल में है। शासन के निर्देश पर राजस्व विभाग ने उसके नाम संपत्ति होने की जांच की। कई दिन चली जांच में राजस्व विभाग को उसके नाम कुछ नहीं मिला, और इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। पैसों के लालच में की गई इस घटना के बाद उसके पिता ने भी सैयद मीर हुसैन से दूरी बना ली थी।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें