कन्नौज : ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां में विकास कार्य का किया निरीक्षण

कन्नौज : विकास खंड सौरिख के ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां में मनरेगा पार्क, ओपन जिम, पंचायत लर्निंग सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, पुस्तकालय, डेड बॉडी फ्रीजर, विद्यालय में शौचालय, आरआरसी सेंटर, प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट और गौशाला का निरीक्षण जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने किया। कार्यों की गुणवत्ता देखकर जिलाधिकारी ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और ग्राम प्रधान मुदमंगल सिंह की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने गौशाला में गोवंश के चारे, पानी, शेड आदि व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया और निर्देश दिए कि गोवंश की समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। हरे एवं अन्य चारे की गुणवत्ता उत्तम होनी चाहिए, बीमार गोवंश को अलग शेड में रखा जाए और समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाए। परिसर की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पर्यावरण संरक्षण के तहत जिलाधिकारी ने पीपल का पौधा रोपित किया और गौवंशों को गुड़, चना व केला खिलाया। पंचायत सचिवालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन एवं व्यवस्थित ढंग से रखें जाएं और ग्रामवासियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि मनरेगा पार्क ग्रामीणों के लिए एक उपयोगी और सुंदर स्थल है, जिसकी सफाई एवं रखरखाव नियमित रूप से किया जाना चाहिए, जिससे नागरिकों को स्वच्छ एवं शांत वातावरण मिल सके। डीएम ने आरआरसी सेंटर पर स्वास्थ्य एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने पानी टंकी की समय से सफाई सुनिश्चित कराने और गांव में पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आने देने के निर्देश भी दिए।

ग्राम स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि वहां अध्ययन के लिए शांतिपूर्ण एवं अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाए और पुस्तकालय का नियमित संचालन हो। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा, अवर अभियंता लघु सिंचाई संदीप माथुर, कंसल्टिंग इंजीनियर राहुल शर्मा व विजय किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/

जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन