
Kannauj : शराब के नशे में धुत होकर मामूली बात पर गांवों में विवाद होना अब आम बात हो गई है। नशे में धुत होने के बाद इन नशेड़ियों द्वारा गांव की गलियों में अभद्रता करना कोई नई बात नहीं है। नतीजा यह होता है कि अंगूर की बेटी का नशा देखते ही देखते इन नशेड़ियों पर हावी हो जाता है और छोटे-छोटे विवाद बड़े और हिंसक रूप ले लेते हैं।
खास बात यह है कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग केवल औपचारिकता के लिए कार्रवाई करता है, जिससे यह कारोबार धड़ल्ले से जारी रहता है। इस बार अवैध शराब के कारोबारियों ने कुछ अलग तरीका अपनाया है। अब इस कारोबार को अंजाम देने में मासूम बच्चों और दिव्यांगों को शामिल किया जा रहा है। इन्हें प्रति क्वार्टर दस रुपए दिए जा रहे हैं।
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरपुर कटरी में यह खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने बच्चों और दिव्यांगों को क्वार्टर लेकर जाते हुए देखा और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। गांव के अचल राजपूत बताते हैं कि अवैध शराब के कारण गांव में शराबियों का आतंक बढ़ गया है और ये नशेड़ी अभद्रता और विवाद करने से नहीं चूकते। नतीजा यह होता है कि गांव की महिलाएं और बेटियां भी परेशान होती हैं।
अवैध शराब के इस कारोबार में प्रति क्वार्टर दस रुपए देना मासूम बच्चों का भविष्य भी प्रभावित कर रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने इस कारोबार का वीडियो पुलिस को साक्ष्य के रूप में दिखाया। मामले को लेकर पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं, आबकारी अधिकारी वरुण कुमार लाल ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों में रामचंद्र, सुशील कुमार, हरिशंकर, मानसिंह, धीरज वर्मा, अमित कुमार, बिकास कुमार, संदीप कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार












