
भास्कर ब्यूरो
- घटना को लेकर नागरिकों में रोष
- हाईटेंशन लाइन हटाए जाने की मांग
Gursahaiganj Kannauj : घर की छत के ऊपर से निकले हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने घरों के ऊपर से निकले बिजली के तार हटाए जाने की मांग की है।
कस्बा के मोहल्ला रामकृष्ण नगर में तमाम घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है। जिससे अक्सर घटनाएं हो रही है। कई महीने पहले हाई टेंशन लाइन का तार टूट जाने से उसके संपर्क में आए आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हो गए थे । इसके बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे लोगों के सिर पर हमेशा मौत का साया बना रहता है। गुरुवार को रामकृष्ण नगर निवासी राम रतन गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र अंश गुप्ता पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र पाल के यहां बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान गेंद छत पर चली गई जिसे उठाने अंश गया तो छत के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज धमाके के साथ वह दूर जा गिरा और गंभीर रूप से झुलस गया।
धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और बालक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर लोगों ने रोष व्यक्त किया और छतों के ऊपर से हाइट टेंशन लाइन हटाने की मांग की। मामले में एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। लोगों को पहले ही बताया गया था कि हाई टेंशन लाइन के चलते लोग घर की छत पर ना जाएं।










