
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के चौकी जसोदा में गंगा रोड पर कन्फेक्शनरी की दुकान से रुपये चुराकर भाग रहे 12 वर्षीय बालक को लोगों ने पकड़ लिया और खंभे से बांधकर जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बालक को छोड़ दिया और दुकान स्वामी को हिरासत में ले लिया, जबकि मारपीट करने वाले लोग फरार हैं।
कोतवाली क्षेत्र के जसोदा चौकी अंतर्गत गंगा रोड पर अनिल कुशवाहा की कन्फेक्शनरी की दुकान है। गुरुवार की देर शाम अनिल की पत्नी दुकान पर बैठी थी, तभी करीब 12 वर्षीय बालक दुकान में घुसा और गुल्लक में रखे करीब ढाई हजार रुपये चोरी कर भाग खड़ा हुआ। महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसे खंभे से बांधकर पिटाई की। नाम-पता पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद देर शाम उसे जसोदा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। बालक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। इस मामले में बेकसूर दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। जसोदा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने घटना पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि वह मामले की जांच में लगे हुए हैं।












