कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

गुरसहायगंज, कन्नौज: मारपीट में घायल 14 वर्षीय बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने गई महिला होमगार्ड को स्वास्थ्य विभाग के एक जिला स्तरीय अधिकारी ने सीएचसी से बाहर निकाल दिया। इस पर महिला होमगार्ड ने हंगामा किया और बाद में पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, लेकिन किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को झगड़ा हो गया था, जिसमें 14 वर्षीय बालिका और उसके दो परिजन घायल हो गए थे। मेडिकल परीक्षण के लिए कोतवाली से महिला होमगार्ड छाया त्रिपाठी के साथ उन्हें तिर्वा रोड स्थित सीएचसी भेजा गया था। महिला होमगार्ड का आरोप है कि लगभग दो घंटे तक इंतजार करने के बावजूद घायल बालिका का मेडिकल परीक्षण नहीं किया गया। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग के एक जिला स्तरीय अधिकारी निरीक्षण के लिए सीएचसी पहुंचे और महिला होमगार्ड से आने का कारण पूछा। जब उन्हें मेडिकल परीक्षण की बात बताई गई, तो अधिकारी ने महिला होमगार्ड को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया।

बाहर निकाले जाने के दौरान महिला होमगार्ड ने हंगामा किया और कहा कि बालिका के डॉक्टरी परीक्षण के समय उसका साथ रहना जरूरी है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। महिला होमगार्ड ने इस मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद महिला होमगार्ड लाचार होकर अस्पताल परिसर के बाहर बैठी रही।

करीब दो घंटे बाद बालिका का मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसके बाद वह उसे लेकर कोतवाली पहुंची। इस पूरे मामले को लेकर लोगों में काफी चर्चा रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल